Virat Kohli : विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का किया अनाउंसमेंट, इंस्टा पर लिखा भावुक पोस्ट

Edited By:  |
Virat Kohli announced his retirement from Test cricket, wrote an emotional post on Insta Virat Kohli announced his retirement from Test cricket, wrote an emotional post on Insta

पटना डेस्क। भारतीय टीम की 'रन मशीन' विराट कोहली ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ऐलान कर दिया है। उनके इस सन्यास के ऐलान से हर एक क्रिकेट प्रेमी दंग रह गया है। विराट ने इंस्टा पर रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट किया है। बता दें कि विराट कोहली टी20 फॉर्मेट से पहले ही संन्यास लिया था। अब वो वनडे में खेलते दिखेंगे।

वहीं विराट ने इंस्टा पर रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा है, " "टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे कौन से सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा."

विराट कोहली के शानदार 14 साल के टेस्ट करियर का अंत हो गया, जिसके दौरान उन्होंने 123 टेस्ट में 46.85 की औसत से 30 शतकों के साथ 9,230 रन बनाए। दरसअल विराट कोहली का टेस्ट डेब्यू जून 2011 में वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ किंग्सटन में हुआ था। कोहली ने तब पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे। वहीं उनका आख‍िरी टेस्ट ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ स‍िडनी में था, जो जनवरी 2025 में खेला गया था। इस आख‍िरी टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 17 तो दूसरी पारी में 6 रन बनाए।