शराबबंदी पर फिर उठे सवाल! : NAWADA में ग्रामीणों ने SDPO कार्यालय घेर लिय़ा..जानिए मामला
NAWADA:-शराबबंदी के बावजूद बिहार के कई इलाको में अवैध तरीक से शराब की तस्करी जारी है.इस तस्करी से काफी लोग नाराज भी हैं,क्योंकि इससे उनके परिवार के लोग चोरी छिपे शराब का सेवन कर रहे हैं और उसका दुष्परिणाम उन्हें भुगतना पड़ रहा है.
इस अवैध शराब तस्करी के खिलाफ नवादा में सैकड़ों की संख्या में रहें महिला और पुरुष ने पुलिस अनुमंडल कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया ,और इलाके में शराब की तस्करी पर लगाम लगाने की मांग की.
पूरा मामला जिले के पकरीबरावां प्रखंड का बताया जाता है जहां सैकड़ो की संख्या में आक्रोशित महिला और पुरुष पुलिस अनुमंडल कार्यालय का घेराव कर जमकर बबाल काटा है.आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप है की गांव में शराब की तस्करी पर पुलिस के द्वारा किसी प्रकार का लगाम नहीं लगाया जा रहा है.गांव में खुलेआम शराब की तस्करी और भंडारण जारी है.ग्रामीणों ने कुछ लोगों का नाम भी बताया है जो धेवधा समेत अन्य गांवों में धंधा करते है.और भोले भाले ग्रामीणों को परेशान करते है.
आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने में दिए गए लिखित आवेदन में बताया है कि गांव के ही चार से पांच लोग मिलकर अवैध शराब का तस्करी और भंडारण करते है.गांव के महिलाओं के साथ अभ्रद व्यवहार ,रात में सुनसान रास्ते में छीनझपटी और लूटपाट करने का भी काम इन लोगों के द्वारा किया जाता है.रात में गांव में बिजली की लाइन काटकर घर में घुसकर चोरी एवं घर में रह रहें बहू-बेटियों के साथ छेड़छाड़ भी करता है. वहीं इसका विरोध करने पर शराब तस्करों द्वारा जान मारने की धमकी दी जाती है.
आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि इन शराब तस्करों द्वारा गांव में दहशत फैलाया रखा है. वहीं पुलिस अनुमंडल कार्यालय का घेराव के बाद एसडीपीओ महेश चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में छापेमारी कर एक युवक को अपने हिरासत में ली है.वहीं अन्य आरोपीयों को पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार बताएं जाते है.सभी की तलाश के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।