'सड़क नहीं तो वोट नहीं' : सड़क न बनने पर ग्रामीणों ने विधायक सिद्धार्थ पटेल के खिलाफ महापंचायत

Edited By:  |
Villagers held a mahapanchayat against MLA Siddharth Patel for not constructing the road. Villagers held a mahapanchayat against MLA Siddharth Patel for not constructing the road.

वैशाली:-वैशाली विधानसभा क्षेत्र के मोहम्मदपुर पोझा गांव में ग्रामीणों ने सड़क की समस्या को लेकर एक महापंचायत का आयोजन किया। ग्रामीणों ने'सड़क नहीं तो वोट नहीं'का नारा लगाते हुए स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल का विरोध किया और आगामी चुनावों में मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी।

ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक सिद्धार्थ पटेल ने अपने कार्यकाल से पहले इस सड़क को अपनी पहली प्राथमिकता बताया था। हालांकि, उनके विधायक बने पांच साल बीत चुके हैं, लेकिन सड़क का निर्माण या मरम्मत नहीं हो पाया है।


यह सड़क आखिरी बार 2008 में पूर्व मंत्री बिना शाही द्वारा कालीकरण की गई थी। उसके बाद से न तो इसकी मरम्मत हुई और न ही इसका पुनर्निर्माण। जिले में यह संभवतः पहली सी सड़क है जिसका इतने लंबे समय से कोई रखरखाव नहीं हुआ है। बरसात के मौसम में ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं।

आज सुबह ग्रामीणों ने एक बैठक बुलाकर स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी की और साफ उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी सड़क की समस्या का समाधान नहीं होता,वे मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे।