14 वर्षीय छात्रा की सड़क दुर्घटना में हुई मौत : ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, कांड्रा थाना आकर किया घेराव

Edited By:  |
Reported By:
Villagers got angry, came to Kandra police station and surrounded it Villagers got angry, came to Kandra police station and surrounded it

सरायकेला:- सोमवार को ट्यूशन जा रही 14 वर्षीय स्कूली छात्रा की सड़क दुर्घटना में हुई मौत को लेकर गिद्दीबेड़ा वासियों का आक्रोश फूट पड़ा और सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पारंपरिक हरवे- हथियार के साथ कांड्रा थाने के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन बड़ी-बड़ी कंपनियों के वाहनों के क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं हो रहे है जिसपर पुलिस प्रशासन मौन है, स्थानीय लोगों के पास पलने के लिए सड़क तक नहीं है ग्रामीण मनरेगा में पूरी कर बच्चों को पढ़ाते हैं मगर उनके बच्चे की ऐसी दुर्दशा हो रही है आसपास के ग्रामीणों की सड़क हादसे में अकाल मृत्यु हो रही हो रहे हैं और पुलिस मामले पर गंभीर नहीं है बल्कि सरकार के हाथों की कठपुतली बनी बैठी है।


बता दें कि सोमवार को गिद्दीबेड़ा की 14 वर्षीय छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। इसी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। मुआवजा की मांग को लेकर सैकड़ो की संख्या में आए महिला पुरुष ग्रामीणों ने कांड्रा थाना में आकर धरना प्रदर्शन किया। वहीं मुआवजा को लेकर कांड्रा थाना में गम्हरिया अंचलाधिकारी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों और पुलिस अधिकारी के साथ वार्ता आयोजित हुई। जहां पदाधिकारी ने 45 हजार रुपए परिवार को दिया वहीं अंचलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास, वत्सल योजना एवं सरकारी योजना के तहत मिलने वाले सभी लाभ जल्द से जल्द दिलाने की बात कही। फिलहाल पुलिस ग्रामीणों को मनाने में जुटी है।