बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : बेगूसराय में CPI के तीनों उम्मीदवारों को मिला पार्टी का सिंबल
Edited By:
|
Updated :15 Oct, 2025, 05:45 PM(IST)
बेगूसराय: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI)ने अपने उम्मीदवारों को औपचारिक रूप से पार्टी का सिंबल सौंप दिया.
CPIबिहार राज्य कार्यालय सचिव की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में तेघरा से रामरतन सिंह,बछवाड़ा से अवधेश राय और बखरी (सुरक्षित) से सूर्यकांत पासवान को महागठबंधन समर्थितCPIप्रत्याशी के रूप में पार्टी का सिंबल प्रदान किया गया.
कार्यक्रम कार्यआनंद भवन, बेगूसराय में आयोजित हुआ. जहाँ जिला प्रभारी शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने तीनों उम्मीदवारों को सिंबल सौंपा. इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे.