BIG BREAKING : धनकुबेर निकला बेतिया DEO, विजिलेंस के छापे के बाद बड़ा खुलासा, मिला नोटों का पहाड़, शिक्षा विभाग ने किया निलंबित


बेतिया/पटना : बड़ी खबर सामने आ रही है कि बेतिया में विजिलेंस की टीम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के 7 ठिकानों पर रेड की है। ये छापेमारी बेतिया, बगहा, समस्तीपुर, मधुबनी और दरभंगा में चल रही है। सुबह पटना से विजिलेंस की टीम बेतिया पहुंची, जहां जिला शिक्षा पदाधिकारी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बसंत बिहार के घर कार्रवाई की गई है।
बेतिया DEO के कई ठिकानों पर विजिलेंस की रेड
घर से 1.87 करोड़ से ज्यादा कैश मिलने की खबर है। हालांकि, अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। DEO के घर नोट गिनने वाली मशीन भी मंगवाई गयी है। आय से अधिक मामले में ये कार्रवाई की गई है। समस्तीपुर में रजनीकांत प्रवीण का ससुराल है। इनकी पत्नी स्कूल चलाती हैं। साली भी टीचर है। रजनीकांत 3 साल से बेतिया में पोस्टेड हैं।
बेतिया में DEO ऑफिस के क्लर्क अंजनी कुमार के घर पर भी टीम पहुंची लेकिन घर पर ताला लगा है। सभी लोग फरार हैं। कुल 7 ठिकानों पर रेड चल रही है। 40 सदस्यीय टीम छापेमारी में शामिल है।
वहीं, इस छापेमारी के बाद अब शिक्षा विभाग ने भी बड़ी कार्रवाई की है और बेतिया में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) रजनीकांत प्रवीण को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। यह फैसला विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) द्वारा उनके विभिन्न ठिकानों पर हुई छापेमारी के बाद लिया गया। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकदी और अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं।
क्या है मामला?
सूत्रों का कहना है कि रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं। विशेष निगरानी इकाई ने इन शिकायतों की जांच के बाद यह कार्रवाई की। प्राथमिक जांच में बरामद नकदी और संपत्ति के कागजात उनके घोषित आय स्रोतों से मेल नहीं खाते।
(बेतिया से दीपक के साथ पटना से गौतम गोंड की रिपोर्ट)