विधायक प्रदीप यादव को कोर्ट से राहत : अडानी पावर प्लांट मामले में विधायक प्रदीप यादव एमपी-एमएलए कोर्ट से हुए बरी
दुमका: अडानी पावर प्लांट को लेकर वर्ष2017में कुल12गांवों की जमीनों को अधिग्रहण किया जाना था. जमीन अधिग्रहण के विरोध में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने आंदोलन छेड़ दिया था. इसको लेकर विधायक पर कुल7मुकदमे दर्ज किए गए थे. दुमका एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें चौथे केस में बाइज्जत बरी कर दिया है.
मामले में प्रदीप यादव ने कहा कि आज सत्य की जीत हुई है. अडानी ने12गांवों के जमीनों का अधिग्रहण कानून को ताक पर रख कर किया. मनमाने ढंग से किसानों,रैयतों के जमीन की कीमत तत्कालीन भाजपा सरकार के मिलीभगत से रातों-रात घटाकर कौड़ी के भाव में लिया जा रहा था. इससे किसानों में काफी असंतोष था. इसके फलस्वरूप गोड्डा में देश के सबसे बड़े उद्योगपति के खिलाफ आंदोलन शुरू किया गया और इसका नेतृत्व विधायक प्रदीप यादव कर रहे थे.
विधायक प्रदीप यादव ने हजारों रैयतों के साथ आमरण अनशन शुरू कर दिया था. जिसका परिणाम यह हुआ कि प्रदीप यादव को6महीने तक जेल में रहना पड़ा. एमपी-एमएलए कोर्ट ने चौथे मामले पर उन्हें बरी कर दिया है.