विधायक अनंत ओझा ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मिले : राजमहल के मुरली हॉल्ट पर टीआर पैसेंजर ट्रेन के ठहराव की मांग की

Edited By:  |
Reported By:
vidhayak anant ojha ne railway board ke chairman se mile vidhayak anant ojha ne railway board ke chairman se mile

NEWS DESK : राजमहल विधायक अनंत ओझा ने सोमवार को दिल्ली स्थित रेल भवन में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा से मुलाकात की. विधायक ने उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख रेल समस्याओं से अवगत कराया.

विधायक अनंत ओझा ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से कहा कि राजमहल के मुरली हॉल्ट में तीनपहाड़ पैसेंजर ट्रेन की मांग काफी पुरानी है. इस हॉल्ट पर ठहराव बंद होने से आम यात्रियों को तो कठिनाई हो ही रही है,छात्र-छात्राएं भी आवागमन को लेकर परेशानी झेलने को मजबूर हो रहे हैं. राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने कहा कि मुरली हॉल्ट पर टीआर पैसेंजर ट्रेन के ठहराव के लिए रेलवे बोर्ड को मालदा रेलवे डिवीजन से प्रकिया पूरी कर प्रिंसिपल चीफ़ कमर्शियल मैनेजर सौमित्र मजूमदार द्वारा 24 नवम्बर को सारी प्रकिया पूरा करके भेज दिया गया है.कहा कि इस मामले को लेकर पहले भी मेरे द्वारा रेलवे बोर्ड के पूर्व चेयरमैन को भी 2022 में अवगत कराया था. उन्होंने तत्काल तकनीकी प्रक्रिया पूरी करने को निर्देशित किया था. प्रकिया पूरी होने के बाद अब यह रेलवे बोर्ड के पास विगत 6 माह से अधिक समय से लंबित है . जिस कारण स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है.

राजमहल विधायक ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से कहा कि मुरली हॉल्ट पर टीआर पैसेंजर ट्रेन के ठहराव जल्द किया जाए. जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े. खासकर छात्र-छात्राएं जिन्हें शिक्षा ग्रहण के लिए रोज बाहर जाना होता है उन्हें इसका लाभ मिल सके. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने विधायक को भरोसा दिलाया किया कि रेलवे बोर्ड के पास टीआर पैसेंजर ट्रेन ठहराव के लिए प्रस्ताव आ गया है. शीघ्र ट्रेन ठहराव को लेकर पहल शुरू कर दी जाएगी. राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने चेयरमैन को एक पत्र भी दिया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और रेलवे को अमृत भारत योजना के तहत साहेबगंज और राजमहल स्टेशन में हो रहे पुनर्निर्माण के साथ-साथ रेल ओवरब्रिज,अंडरब्रिज निर्माण के लिए क्षेत्रवासियों की ओर से धन्यवाद देने के अलावे रेल संबंधी कुछ और समस्याओं से भी अवगत कराया गया है.

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने शीघ्र ही सकारात्मक पहल करने का विश्वास दिलाया है.

राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने कहा कि मुरली हॉल्ट पर टीआर पैसेंजर ट्रेन के ठहराव के लिए लंबे समय से प्रयासरत हूं.

अब इसको लेकर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और जल्द ही टीआर पैसेंजर ट्रेन का ठहराव राजमहल और तीन पहाड़ स्टेशन के बीच मुरली हॉल्ट पर शुरू हो जाएगा.