बिजली के खंभे से बाँधकर युवक की पिटाई : विवाद का वीडियो सेशल मीडिया पर वायरल

Edited By:  |
Video of controversy goes viral on social media Video of controversy goes viral on social media

नवादा:- नवादा में पड़ोसी ने पड़ोसी को बिजली के खंभे में बांधकर पिटाई की। बिहार के नवादा जिले के रोह प्रखंड के मरूई गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया है। वीडियो में एक युवक को बिजली के खंभे से बाँधकर बेरहमीसे पीटाते हुए दिखाया गया है, जबकि एक अन्य व्यक्ति के सिर से खून बहता हुआ नज़र आता है।


बाता दे कि एक मामूली विवाद में पड़ोसी युवक को बिजली के खंभे में बांधकर पिटाई की है लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की मौके पर मौजूद भीड़ तमाशा देखती रही।जानकारी के मुताबिक युवक रोह थाना क्षेत्र के मरूई गांव का निवासी मोहम्मद अलीम का पुत्र मोहम्मद ज़ीशान बताया जा रहा है, जिसे पड़ोस के कुछ लोग नाली के विवाद को लेकर उसे बिलजी के खंभे में बांध कर पिटाई की। पीड़ित युवक ने पड़ोस के राजू शाह और उसके पुत्र मोहम्मद यासिर व अन्य पर बिजली के खंभे में बांध कर बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाया है ।

नवादासेदिनेश कुमार की रिपोर्ट