श्रीनगर में घायल हुए सैनिक की पुणे में मौत : 34 वर्षीय जवान सावन कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा वैशाली, परिवार में कई सदस्य सेना में


हाजीपुर (वैशाली):-वैशाली के राघोपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी सेना के जवान सावन कुमार सिंह का पुणे मिलिट्री हॉस्पिटल में निधन हो गया। सावन कुमार2021में श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान घायल हुए थे। बुधवार को लंबी बीमारी के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली।
34वर्षीय सावन कुमार सेवानिवृत्त सैनिक ललन प्रसाद सिंह के पुत्र थे। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के शिशु विद्या मंदिर में हुई। वर्ष2010में पटना के दानापुर में आर्मी भर्ती में उनका चयन हुआ।2015में उनकी शादी वैशाली जिले के शंभूपुर कुंवारी गांव की निधि कुमारी से हुई।
सावन कुमार के परिवार में सैन्य सेवा की लंबी परंपरा रही है। उनके दो चचेरे भाई सीआरपीएफ और इंडियन नेवी में सेवारत हैं। एक भाई यूपी पुलिस में तैनात है। उनके चाचा चंदेश्वर प्रसाद सिंह96बटालियन सीआरपीएफ में हैं।
श्रीनगर में चोट लगने के बाद से वे लगातार इलाज करा रहे थे। दानापुर, लखनऊ और भेलौर के मिलिट्री हॉस्पिटल में उनका इलाज चला। पुणे पोस्टिंग के बाद वहां भर्ती कराया गया। वे आखिरी बार2021में घर आए थे। उनके दोस्त रौशन कुमार ने बताया कि सावन से प्रेरणा लेकर उन्होंने भी भारतीय सेवा में नौकरी पाई। सावन जब भी घर आते,उन्हें प्रेरित करते थे।