रील मेकिंग को लेकर साहरघाट थाना पर उठे सवाल : बिना अनुमति थाना परिसर में बना वीडियो, जिम्मेदार कौन?

Edited By:  |
Video made in police station premises without permission, who is responsible? Video made in police station premises without permission, who is responsible?

मधुबनी-मधुबनी जिला के साहरघाट थाना इन दिनों एक वायरल इंस्टाग्राम रील को लेकर विवादों में है। अंजली कुशवाहा नामक युवती द्वारा बनाए गए इस वीडियो में स्पष्ट रूप से थाना परिसर नजर आ रहा है। वीडियो में "साहरघाट थाना मॉर्निंग टाइम" लिखा गया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वीडियो थाना के अंदर ही फिल्माया गया है।


अब सबसे बड़ा सवाल उठता है कि, आखिर इस युवती को थाना के अंदर रील बनाने की अनुमति किसने दी?जब रील बनाई जा रही थी, तो उस समय थाना के पदाधिकारी कहां थे? यदि कोई अनुमति नहीं दी गई थी, तो बिना इजाजत कैसे बनाई गई ये रील? युवती थाना में किसी जरूरी काम से गई थी या सिर्फ रील बनाकर लौट गई?

यह भी सामने आया है कि अंजली कुशवाहा इससे पहले भी साहरघाट थाना के बाहर कई रील बना चुकी हैं, जो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उपलब्ध हैं। इस पूरे मामले ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वरीय अधिकारी इस मामले पर संज्ञान लेते हैं और दोषी पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई होती है या नहीं।

थाना जैसे संवेदनशील परिसर में इस तरह का'सोशल मीडिया शो' क्या पुलिस प्रशासन की लापरवाही कोनहीं दर्शाता?


मधुबनीसेगौरवकी रिपोर्ट