सम्मान समारोह में कुलपतियों का लगा जमावड़ा : यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन के चेयरमैन ने कही बड़ी बात, कहा : उपेन्द्र बाबू को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
PATNA : पटना में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के टीपीएस कॉलेज में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य भवन के लिफ्ट का उद्घाटन बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी ने किया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि टीपीएस कॉलेज के संस्थापक ठाकुर प्रसाद सिंह बड़हिया के जमींदार थे। मौके पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव, पटना विश्वविद्यालय के कुलपति अजय कुमार सिंह, मगध विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी शाही, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची के कुलपति प्रो. तपन कुमार शांडिल्य, मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति संजय कुमार, पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह, नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविंद्र कुमार और पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. रास बिहारी सिंह मौजूद थे।
इस कार्यक्रम के आयोजक कॉलेज के प्रधानाचार्य उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने सभी को अंगवस्त्र और पौधे भेंट कर स्वागत किया। इस कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. उपेंद्र प्रसाद सिंह कई बार भावुक हुए। अभिभाषण के दौरान यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन के चेयरमैन ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि मई में उपेंद्र बाबू 31 मई को सेवानिवृत हो रहे लेकिन इनकी कार्यशैली को देखते हुए इनको जल्द कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलनी चाहिए। सभी कुलपति को आज बुलाया गया था और सम्मानित किया गया। इसमें हमारा भी कुछ डायरेक्शन था। इन्होंने जो काम किया बहुत सराहनीय है, बहुत कम जगह में बहुत बेहतरीन काम किया है।