'वेलेंटाइन डे' नहीं 'रोटी डे' : समस्तीपुर के युवाओं की अनोखी पहल, देखिये पूरी स्टोरी

Edited By:  |
Reported By:
velentine day nahin roti day velentine day nahin roti day

समस्तीपुर : खबर समस्तीपुर से है जहां कई युवा आज वेलेंटाइन डे पर अपने प्रेम का इज़हार कर रहे हैं अपने चाहने वाले से लाल गुलाब देकर या सोशल मीडिया के जरिये प्यार का संदेश भेज रहे हैं वहीँ कुछ युवा इस वेलेंटाइन डे को रोटी डे के रूप में मना रहे हैं। जगह-जगह स्टॉल लगा कर इन युवाओं की टीम ने असहाय और भखे लोगो को रोटी सब्जी खिलाकर रोटी डे मनाया।

समस्तीपुर में दीनबन्धु संस्था जो तीन वर्षों से गरीब,असहाय व खुले आसमान के नीचे अपना जीवन गुजरबसर कर रहें हैं उन्हें भोजन स्वास्थ्य को लेकर मदद करने के लिए हरसंभव प्रयासरत हैं । आज इन युवाओं की टीम ने वेलेंटाइन डे को रोटी डे के रूप में मना रहा हैं।

वहीँ युवाओं संघ के अध्यक्ष सात्विक सक्सेना ने कहा है कि वेलेंटाइन डे हमलोगों की संस्कृति में भी नही हैं और हमलोग ये काम तीन वर्षों से कर रहें हैं जिसमे प्रत्येक रात्रि में हमलोग असहाय लोगों ,विकलांग और झुग्गी झोपड़ी में भीख मांग कर जीवनयापन कर रहें उनलोगों के बीच जाकर उनके स्वास्थ्य सम्बंधित जरूरतों को भी पूरा करतें हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज सभी लोग वेलेंटाइन डे मना रहें तो हमलोग गरीबो के बीच रहकर रोटी डे मना रहें हैं।