रेड : आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में पूर्णियां के डगरूआ BDO के चार ठिकानों पर EOU ने की छापेमारी
PATNA :- पूर्णिया जिले के डगरूआ प्रखंड की BDO अजय कुमार प्रिंस के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में EOU यानी आर्थिक अपराध इकाई ने एक साथ चार ठिकानों पर छापमारी की है..अभी तक की छापेमारी में नगदी समेत अवैध रूप से अर्जित कई संपत्ति के दस्तावेज मिलें हैं.छापेमारी पूरी होने के बाद आर्थिक अपराध इकाई की टीम पूरी जानकारी देंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डगरूआ BDO अजय कुमार ने आय से लगभग 229% अधिक संपत्ति अर्जित की है.खुद के साथ ही अपने परिवार के नाम पर संपत्ति बनाया है.जांच के बाद बीडीओ के खिलाफ बीते मंगलवार को मामला दर्ज किया गया था और आज उस मामले में ईओयू की टीम छापेमारी की है.ईओयू की छापेमारी पूर्णियां के डगरूआ के साथ ही दानापुर स्थित डिफेंस कॉलोनी स्थित मकान, वैशाली जिले के देसरी थाना स्थित वाजिदपुर में पैतृक आवास और प.बंगाल मे दालकोला स्थित मकान में हुई है.