वैलेंटाइन डे 2 जोड़ों के लिए हुआ काल साबित : कोडरमा में शादी नहीं पर प्रेमिका ने कुएं में कूदकर दी जान, शख्स ने पत्नी के छोड़कर जाने के गम में की खुदकुशी

Edited By:  |
valaintaine day 2 jodon ke liye huwa kaal saabit valaintaine day 2 jodon ke liye huwa kaal saabit

कोडरमा : वैलेंटाइन डे के दिन कोडरमा में दो दु:खद घटना हुई. दरअसल डोमचांच थाना क्षेत्र में एक प्रेमिका ने प्रेमी के द्वारा शादी से इंकार करने पर कुएं में कूदकर जान दे दी तो वहीं तिलैया थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास एक व्यक्ति ने पत्नी के छोड़कर चले जाने के गम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

बताया जा रहा है कि डोमचांच थाना क्षेत्र के सिमरिया की 18 वर्षीया रुबी कुमारी की अपने प्रेमी से अप्रैल में शादी होने वाली थी, लेकिन उसके प्रेमी ने फोन पर शादी करने से इंकार कर दिया. इस संबंध में मृतका के मौसा ने बताया कि बचपन से ही रूबी अपने नानी घर सिमरिया में रह रही थी और 11 वीं की छात्रा थी. रूबी की पिछले वर्ष डोमचांच थाना क्षेत्र के ही सपही में शादी तय हुई थी. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व रूबी की गिरिडीह जिला के बगोदर में शादी तय हुई थी. शादी तय होने के पश्चात सपही के रहने वाले सूरज यादव ने इस शादी को तुड़वा दिया. रूबी और सूरज का कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके बाद गांव में इस मामले को लेकर पंचायत भी हुई. सूरज रूबी के साथ शादी करने को तैयार हो गया. शादी को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई थी. अप्रैल महीने में रूबी की सूरज से शादी भी होने वाली थी. लेकिन शुक्रवार सुबह फोन पर रूबी और सूरज की बात हो रही थी. इस दौरान सूरज ने रूबी से शादी से इंकार की बात कही. इसके कुछ देर बाद ही रूबी ने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली है.

वहीं दूसरी तरफ तिलैया थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास रहने वाले 30 वर्षीय पिंटू ने पत्नी के छोड़कर चले जाने के वियोग में उसने पंखे से झूलकर जान दे दी. पिंटू के भाई ने बताया कि उसका भाई शराब का सेवन ज्यादा करता था जिससे उसकी पत्नी नाराज रहती थी और कुछ दिन पहले ही उसको छोड़कर अपने मायके चली गई थी. पत्नी के छोड़कर चले जाने के तनाव में उसने आत्महत्या कर ली.