उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता : इनोवा कार से 264 बोतल शराब मिली, तस्कर गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
utpaad vibhag ko mili badi saflta utpaad vibhag ko mili badi saflta

किशनगंज : बड़ी खबर आ रही है बिहार के किशनगंज से जहां उत्पाद विभाग ने छापेमारी अभियान के दौरान ही इनोवा कार से 264 बोतल शराब जब्त किया है। जानकारी मिल रही है कि इस जब्त शराब की कुल मात्रा 99 लीटर है। वहीँ टीम ने एक तस्कर को भी मौके से गिरफ्तार किया है।

इस मामले में उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने बताया कि जप्त शराब में इम्पीरियल ब्लू 375 ml का 264 बोतल बरामद किया गया जिसकी कुल मात्रा 99 लीटर है। शराब के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। वहीँ पूछताछ के दौरान ही तस्कर ने बताया है कि उसका नाम आदित्य कुमार, पिता-संजय मंडल, ग्राम- गणपतगंज, थाना- राघोपुर, जिला- सुपौल है।

शराब लदी कार को दालकोला से अररिया के रास्ते सुपौल ले जा रहा था। इस छापेमारी अभियान में उत्पाद विभाग के रामविनय सिंह (एसआई) विष्णुदेव यादव, विकास कुमार,संभू कुमार,सन्नी कुमार,नीरज कुमार,अविनाश कुमार शामिल थे।


Copy