केके पाठक से परेशान माननीय ! : स्कूल के टाइम-टेबल पर फिर हंगामा,CM का निर्देश बेअसर,अब DY.CM दे रहे हैं आश्वासन..

Edited By:  |
Uproar over school time-table, KK Pathak did not follow CM's instructions, DY.CM is giving assurance Uproar over school time-table, KK Pathak did not follow CM's instructions, DY.CM is giving assurance

PATNA:-सरकारी स्कूल के शिक्षकों के टाइम-टेबल को लेकर बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ है.जिसके बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधीर ने सीएम नीतीश के साथ समीक्षा करने की बात कही है.वहीं विपक्ष ने सीएम के आदेश को भी अधिकारियों द्वारा नहीं मानें जाने का आरोप लगाया है.

बताते चलें कि राज्य के सरकारी स्कूलों के समय सारिणी में बदलाव का मामला काफी दिनों से चल रहा है.पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में बयान दिया था कि 9 बजे के बजाय 10 बजे से बच्चों की पढ़ाई शुरू होगी,उसके बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल में पढ़ाई का समय सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक करने का आदेश जारी कर दिया,पर शिक्षकों के स्कूल आने-जाने(सुबहर 9 से संध्या 5 बजे) के समय में बदलाव नहीं किया,जिसका मुद्दा विधानसभा एवं विधान परिषद में विपक्षी के साथ ही सत्ताधारी दलों के विधायकों एवं विधान पार्षदों ने उठाया था जिसके बाद सीएम नीतीश और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने स्पष्ट रूप से कहा था कि स्कूल में 10 बजे से 4 बजे तक क्लास चलेगी और शिक्षक 15 मिनट पहले आयेंगे,पर शिक्षा विभाग की तरफ से अभी तक इस संबंध में किसी तरह का आदेश जारी नहीं किया गया है,जिसको लेकर विपक्षी सदस्य आये दिन सरकार पर आरोप लगाते रहे हैं कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक सीएम के आदेश का भी पालन नहीं कर रहे हैं.ये मुद्दा आज भी विधानसभा में उठा जिसके बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर समय में बदलाव नहीं हुआ है तो वे सीएम के साथ समीक्षा बैठक में इसकी चर्चा करेंगे और हर हाल में ही इसे लागू कराया जायेगा.


Copy