Bihar Politics : सीएम नीतीश से मिले उपेंद्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्र, राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं दोनों
पटना. राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद उपेंद्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने दोनों नवनिर्वाचित सांसदों को जीत की शुभकामनाएं दीं. ये मुलाकाक 1 अन्ने मार्ग पटना में हुई. आपको बता दें उपेंद्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्रा राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित कर लिये गए हैं. विधान सभा में इन दोनों को सर्टिफिकेट सौंपा गया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी सहित अन्य नेता मौजूद रहे.
मनन मिश्रा का 4 वर्ष, उपेन्द्र कुशवाहा का दो वर्ष का कार्यकाल
मंगलवार को राज्यसभा उपचुनाव के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तारीख थी. इन दोनों के अलावा किसी ने भी नामांकन नहीं किया. इसलिए राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्रा राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिए गए हैं. . बता दें कि मनन मिश्रा का कार्यकाल चार वर्षों का तो उपेंद्र कुशवाहा का कार्यकाल करीब दो वर्षों का होगा.
राज्यसभा के लिये निर्विरोध निर्वाचन पर क्या बोले दोनों ?
राज्यसभा की सदस्यता के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद कुशवाहा ने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र और बिहार को एक विकसित राज्य बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संकल्प को पूरा करने में अपना और अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा का योगदान सुनिश्चित करने के लिए संसद के गौरवशाली उच्च सदन में जाने का अवसर उन्हें मिला है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "इस अवसर पर मेरा यह संकल्प है कि राज्य एवं देश के लाखों करोड़ों शोषित, वंचित जमात के लोगों की आवाज़ संसद में बुलंद करूंगा।" निर्वाचित होने के बाद मनन मिश्र ने जीत के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार जताते हुए सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ लोगों के मार्गदर्शन में वह पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसका बखूबी निर्वहन करने की कोशिश करेंगे।