अप लाइन पर मरम्मती का कार्य जारी : मालगाड़ी डिरेल होने के बाद आज डाउन लाइन का परिचालन के लिए दुरुस्त, मालगाड़ी का ट्रायल के तौर पर हुआ सुरक्षित परिचालन

Edited By:  |
up line per marammati ka karya jaari  up line per marammati ka karya jaari

कोडरमा: कोडरमा-गया रेलखंड के गुरपा स्टेशन में मालगाड़ी डिरेल होने के करीब 55 घंटे के बाद डाउन लाइन को परिचालन के लिए दुरुस्त कर लिया गया है. आज दोपहर 1 बजे के बाद हावड़ा-दिल्ली रूट के डाउन लाइन पर मालगाड़ी का गुरपा से लेकर गझंड़ी तक ट्रायल के तौर पर सुरक्षित परिचालन कराया गया. हालांकि अभी भी अप लाइन पर मरम्मती का कार्य जारी है.

आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह 6 बजकर 24 मिनट पर कोयला लदी एक मालगाड़ी कोडरमा से गया की ओर जा रही थीतभी गुरपा स्टेशन के पास ब्रेक फेल हो जाने के कारण मालगाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई थी और मालगाड़ी के 58 में से 53 डब्बे अप और डाउन लाइन पर पूरी तरह बिखर गए थे और क्षतिग्रस्त हो गए थे.

घटना के बाद से हावड़ा-नई दिल्ली के मेन लाइन पर रेलवे परिचालन पूरी तरह से ठप्प हो गया था. तब से लेकर अब तक दिन-रात 24 घंटे रेलवे ट्रैक को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है. रेलवे के 1500 मजदूर और कर्मचारी अप और डाउन लाइन को ठीक करने में लगातार जुटे हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार अब तक अप लाइन पर पड़े कोयले के मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है. अभी तक 35 डब्बे का कोयला ही ट्रैक से हटाया जा सका है. इसके अलावे रेल पटरियों को भी दुरुस्त किया जा रहा है और ओवरहेड तार की मरम्मती के अलावे क्षतिग्रस्त बिजली पोल को भी ठीक किया जा रहा है. इधर हादसे की जांच को लेकर हाजीपुर रेलवे महाप्रबंधक ने 4 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है जो पूरे मामले की जांच करेगी. डाउन लाइन पर मालगाड़ी के सुरक्षित परिचालन के बाद अभी हावड़ा-दिल्ली मेन लाइन पर परिचालन शुरू होने में कुछ और वक्त लगेगा. फिलहाल धनबाद रेल मंडल में इस रूट से गुजरने वाली पैसेंजर और इंटरसिटी एक्सप्रेस को आज तक के लिए रद्द कर दिया है. वहीं इस रास्ते से गुजरने वाले एक दर्जन मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट को भी डायवर्ट कर किया गया है.