BIHAR ELECTION 2025 : बिहार में दूसरे चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार बंद

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रचार रविवार शाम समाप्त हो गया. दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर 2025 को 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर होगा. 14 नवंबर को रिजल्ट आएगा.

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 122 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. गयाजी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नवादा, भागलपुर, बांका, जमुई, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में 11 नवंबर को वोटिंग हो जाएगी. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1,165 पुरुष, 136 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल हैं. इस चरण में 3.7 करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट डालने के पात्र हैं, जिनमें 1.95 करोड़ पुरुष और 1.74 करोड़ महिलाएं शामिल हैं.

दूसरे चरण में सीएम नीतीश कुमार के कई मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें सुपौल से बिजेंद्र प्रसाद यादव, चकाई से सुमित कुमार सिंह, झंझारपुर से नीतीश मिश्रा, अमरपुर से जयंत राज, छातापुर से नीरज कुमार सिंह बबलू, बेतिया से रेणु देवी, धमदाहा से लेशी सिंह, हरसिद्धि से कृष्णनंदन पासवान और चैनपुर से जमा खान शामिल हैं. वहीं, दूसरे चरण में महागठबंधन की ओर से राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, कटिहार की कदवा सीट से कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान तथा भाकपा (माले) विधायक दल के नेता महबूब आलम उम्मीदवार हैं.