UP के CM योगी आदित्यनाथ 5 नवंबर को आयेंगे कोडरमा : भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव के पक्ष में करेंगे चुनावी सभा
कोडरमा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 05 नवंबर को कोडरमा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और कोडरमा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील करेंगे.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का चुनावी जनसभा डोमचांच के सीएम हाई स्कूल मैदान में होगा. सभा की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी. इसमें कोडरमा विधानसभा के कार्यकर्ता और नेता के अलावे बरही और बरकट्ठा विधानसभा के मंडल कार्यकर्ता शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर व्यापक तौर पर तैयारी की जा रही है. बड़े से मंच के अलावे करीब 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था भी की जा रही है.
योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है, जो तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. कार्यक्रम में प्रत्याशी डॉ. नीरा यादव के अलावा केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल रहेगी. जनसभा की तैयारी में जुटे भाजपा नेताओं ने बताया कि झारखंड में परिवर्तन की लहर को सार्थक रूप देने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कोडरमा आ रहे हैं.