BIG NEWS : बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा के मुद्दे पर संघ हुआ एक्टिव, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हुई हाईलेवल मीटिंग

Edited By:  |
 Unions become active on the issue of security of Hindus in Bangladesh  Unions become active on the issue of security of Hindus in Bangladesh

NEW DELHI : बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक्टिव हो गया है। इस मामले को लेकर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हाईलेवल मीटिंग हुई है। इस बैठक में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के मुद्दे पर चर्चा हुई।

इस मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा भी मौजूद थे। इसके साथ ही RSS से दत्ता जी होसबोले उपस्थित रहे। इस मीटिंग में बांग्लादेश में नष्ट हुए मंदिर, गुरुद्वारों के पुनर्निर्माण की रणनीति पर चर्चा की गई। साथ ही अल्पसंख्यकों के जीवन की सुरक्षा और हितों की रक्षा पर भी मंथन हुआ।

अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के मुद्दे पर बांग्लादेश सरकार पर इंटरनेशनल लेवल के प्रेशर के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। इसके साथ बॉर्डर एरिया में हज़ारों- लाखों की संख्या में एकत्रित हुए अल्पसंख्यकों जिसमें हिंदू, सिख, बौद्ध के लिए राशन इत्यादि उपलब्ध कराने पर भी चर्चा हुई। साथ ही जिन जिन के घर, स्कूल, प्रतिष्ठानों का नुकसान पहुंचा है, उनके लिए भी इस मीटिंग में अलग से विचार-विमर्श किया गया।

सूत्रों के मुताबिक संघ चाहता है कि जो डर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के मन में बना है, उसको दूर करने के लिए मोदी सरकार को प्रभावशाली और त्वरित कदम उठाने चाहिए। इसके साथ ही सामाजिक तौर पर संघ के स्वयंसेवक भी योगदान किस तरह से देंगे, इस पर भी रणनीति बनाई गई।

(नई दिल्ली से अंकित त्रिवेदी की रिपोर्ट)