बिहार बजट 2025-26 : विकास और समृद्धि की नई ऊंचाइयों की ओर एक सशक्त कदम, केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह ने जमकर की तारीफ
PATNA :बिहार विधानसभा में सोमवार को बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार के लिए पिटारा खोला और कई बड़े ऐलान किए, जिसकी चहुंओर तारीफ हो रही है। केन्द्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने भी बजट की तारीफ की है और सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट साझा किया है।
केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह ने लिखा है कि बिहार विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया गया, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला सशक्तिकरण, रोजगार सृजन और निवेश जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है। यह बजट सराहनीय और स्वागत योग्य है, साथ ही यह बजट राज्य के विकास को एक नई दिशा प्रदान करेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने उल्लेखनीय प्रगति की है, जिसका प्रमाण बजट के आंकड़ों में स्पष्ट है। 2004-05 में बिहार का बजट मात्र 23,885 करोड़ रुपये था, जो 2025-26 में बढ़कर 3,16,895 करोड़ रुपये हो चुका है यानी 13.27 गुना की वृद्धि। शिक्षा के लिए ही 60,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो 2004 के कुल बजट से ढाई गुना अधिक है।
बिहार बजट 2025-26 न केवल आर्थिक विकास बल्कि सामाजिक समरसता और सबका साथ, सबका विकास की भावना को भी दर्शाता है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कृषि में निवेश से हम एक विकसित और समृद्ध बिहार के सपने को साकार करेंगे। प्रदेश में "सामाजिक न्याय के साथ विकास" की गति को त्वरण देते हुए देश में तीव्रतम जीडीपी दर को बनाए रखने वाला नीतीश सरकार का यह बजट वास्तव में जनहितकारी और आर्थिक प्रगति का प्रतीक है।