Bihar : वित्त रहित शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा, लंबित अनुदान और वेतनमान की कर रहे मांग

Edited By:  |
Reported By:
Unfunded teachers and non-teaching staff staged a protest against the government Unfunded teachers and non-teaching staff staged a protest against the government

PATNA :पिछले 7 वर्षों से लंबित अनुदान और वेतनमान की मांग को लेकर वित्त रहित शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

सोमवार से संघर्ष मोर्चा के बैनर तले वित्तरहित शिक्षक पटना में विधान मंडल के समीप धरने पर बैठ गए हैं। इनका आरोप है कि राज्य सरकार इनसे किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है। वक्ताओं ने कहा कि पिछले सत्र में ही शिक्षा मंत्री ने वित्तरहित शिक्षकों के वेतनमान पर सहमति जताई थी लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। 7 वर्षों से वित्त रहित शिक्षकों का अनुदान बकाया है।

होली से पहले बकाया अनुदान की राशि एक मुश्त देने की बात कही गई थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया है। अगर बात नहीं सुनी गई तो मंत्री और विधायकों के आवास का घेराव भी किया जाएगा।