बिहार लघु उद्यमी योजना : स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए आवेदन शुरू, 2 लाख तक का अनुदान


PATNA :बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने लघु उद्यमी योजना के तहत आवेदन मांगे हैं। इसके तहत 18 से 50 वर्ष के बीच आयु का कोई भी व्यक्ति इस योजना के तहत स्टार्टअप शुरू कर सकता है।
बुधवार को उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बिहार लघु उद्योग योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित करने के लिए पोर्टल का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए उद्योग विभाग लगातार प्रयासरत है। बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 6 हजार से कम मासिक आय वाले कोई भी व्यक्ति बिहार लघु उद्योग योजना के तहत उद्योग लगाने के लिए आवेदन कर सकता है। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 40 हजार से ज्यादा लाभुकों को प्रथम किस्त के रूप में प्रति लाभुक 50 हजार की दर से कुल 200 करोड़ से ज्यादा की राशि दी जा चुकी है।
इसके साथ ही द्वितीय किस्त के तहत 11418 लाभुकों को एक लाख की दर से 114.18 करोड़ की राशि दी गई है। मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन उद्यमी पोर्टल के माध्यम से 19 फरवरी से 5 मार्च तक आमंत्रित किए गए हैं। इसके तहत आवेदक को 61 परियोजनाओं में से किसी एक परियोजना का चयन करना है। आवेदकों का चयन कंप्यूटराइज्ड रेंडमाइजेशन के माध्यम से किया जाएगा। इस योजना के तहत प्रत्येक चयनित लाभुक को स्वरोजगार के लिए अधिकतम 2 लाख की राशि अनुदान के रूप में दी जाएगी।