मधेपुरा में बेलगाम रफ्तार का क़हर : बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत, घर में मचा कोहराम
MADHEPURA :मधेपुरा में बेलगाम रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां बेकाबू ट्रक ने बुलेट में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गयी। इस हादसे के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गयी।
ये हादसा सदर थाना क्षेत्र के मठाही ओपी क्षेत्र के बैरवा जाने वाली मुख्य सड़क के पास NH-107 मुख्य मार्ग की है, जहां मधेपुरा की ओर से सहरसा जा रही तेज रफ़्तार ट्रक ने सहरसा से पामा जा रहे बुलेट को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटी।
मृतक की पहचान सहरसा के सिमरी बख़्तियापुर थाना क्षेत्र के चकभरो पहाड़पुर गांव निवासी फुलेन्द्र सिंह और रिश्ते में चाचा अभय सिंह के रूप में की गयी है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मठाही ओपी की 112 पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दी।
बता दें कि 112 पुलिस टीम द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है। बहरहाल, सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों व्यक्ति सहरसा से मधेपुरा की ओर जा रहे थे लेकिन रास्ते मे मधेपुरा से सहरसा की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही मौत हो गयी।