उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में लूट : लाखों रूपये लेकर अपराधी चंपत, CCTV में वारदात हुई कैद
मोतिहारी : बड़ी खबर आ रही है पूर्वी चंपारण जिले से जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक को निशाना बनाया है। हथियारबंद अपराधियों ने बैंक के कैश काउंटर पर रखा सारा पैसा लेकर चंपत हो गए। वहीँ पूरी वारदात बैंक के लगे CCTV में कैद हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है साथ ही CCTV फुटेज को खंगाल रही है।
मामला मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र जहां गवंद्रा पंचायत स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है । बाइक से आए हथियारबंद अपराधियों ने बैंक से एक लाख दो हजार 500 रुपया लूट लिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक कर्मियों से घटना की जानकारी ली।
वहीँ बैंककर्मी पुनीत कुमार ने बताया कि दो पहर का समय था तभी एकाएक दो बाइक पर सवार हथियार से लैस 4 अपराधी पहुचे और बैंक में कब्जा जमा लिया और लूट की घटना को अंजाम देकर चलते बने। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने बैंक में प्रवेश करने के साथ सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त कर दिया।लेकिन कैमरा क्षतिग्रस्त करने के पूर्व कैमरे में उनका चेहरा कैद हो गया।