Bihar Crime : बेगूसराय में बदमाशों ने दो लोगों की हत्या कर फैलाई इलाके में सनसनी

Edited By:  |
Two people killed by miscreants in Begusarai Two people killed by miscreants in Begusarai

बेगूसराय:- बेगूसराय में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी बेखौफ बदमाशों ने दो इलाकों में दो लोगों की हत्या कर सनसनी फैला दी है। पहली घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदह बहियार की है। जहां जुगाड़ गाड़ी चालक 32 वर्षीय संतोष कुमार की गोली मारकर हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया है ।जबकि दूसरी घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बस्सी गांव की है जहां घर में सोये मजदूर के सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी । पहली घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज सुबह जब लोग पचंबा नागदह गांव के बहियार की ओर गए तो सड़क किनारे युवक का शव मिला है।

शव की पहचान बाघा गांव निवासी संतोष कुमार के रूप में की गई है ।मृतक के परिजनों ने बताया कि कल शाम में एक बाइक सवार उसे फोन कर बुलाकर ले गया था। रात 8:00 बजे से बातचीत हुई जहां वह बोला कि कुछ झगड़ा हो रहा है बाद में करते हैं। उसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। आज सुबह खोजबीन के दौरान पता चला कि एक शव मिला है और उसकी पहचान संतोष के रूप में की गई है। जो लोग उसे बुला कर ले गए उसी पर हत्या करने का शक है।

दूसरी घटना में चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बसही गांव में घर में सोये एक मजदूर के लाठी डंडे से पीट-पीट करो सिर पर कई प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान बसही निवासी राधे सहनी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि पड़ोसी के साथ पैसे की लेनदेन को लेकर उसका विवाद चल रहा था।

परिजनों द्वारा इसी मामले में हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक गांव के हैं विपिन कुमार से कल शाम में उसका झगड़ा हुआ था और आज सुबह राधे सहनी का शव घर के अंदर बिछावन पर मिला है। आरोप है बदमाशों ने उसके सिर पर लाठी डंडे से कई बार प्रहार कर उसकी हत्या की है। दोनों मामलों में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और कानून कार्रवाई में जुट गई है