Bihar Crime : वैशाली के महुआ में अज्ञात अधेड़ का मिला शव

Edited By:  |
The body of an unidentified middle-aged man was found in Mahua, Vaishali. The body of an unidentified middle-aged man was found in Mahua, Vaishali.

वैशाली:- वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के समसपुरा में एक पुल के नीचे एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है। मृतक की पहचान अबूचक गोपालपुर निवासी62वर्षीय भगवानलाल राय के रूप में हुई है, जो हलवाई का काम करते थे।

शव उनके घर से लगभग एक किलोमीटर दूर चंवर में पुल के नीचे पानी में मिला। शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही महुआ थाना अध्यक्ष राजेश रंजन पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय निवासी रामबाबू राय ने बताया कि भगवानलाल राय कल शाम सब्जी लेने के लिए बाजार निकले थे। वह देर रात तक घर नहीं लौटे, जिसके बाद परिजनों को चिंता हुई। आज सुबह लोगों ने उन्हें पुलिया के नीचे पानी में मृत देखा। महुआ थाना अध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति का शव चंवर में पड़े होने की सूचना मिली थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, भगवानलाल राय की मौत डूबने से हुई है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की छानबीन कर रही है और परिजनों द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।