Bihar News : बागमती की उपधारा में डूबे दो मासूम, नहाने के दौरान हुआ बड़ा हादसा, गांव में मची चीख-पुकार
Edited By:
|
Updated :31 Aug, 2024, 12:13 PM(IST)
Reported By:


KHAGARIA :खगड़िया के मोरकाही थाना क्षेत्र के बलौर घाट पर दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां बागमदी नदी की उपधारा में नहाने के दौरान डूबने से दो मासूमों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जाता है कि 7 साल का धर्मवीर कुमार और 8 साल का सुपर कुमार लकड़ी चुनने बलौर घाट गया था। दोनों लकड़ी चुनने के बाद नहाने लगे। इसी दौरान दोनों नदी की उपधारा में डूबने लगे। दोनों को डूबते देख कुछ ग्रामीण छलांग लगाकर बाहर निकाले और सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।