50 हजार का इनामी बदमाश समेत 2 गिरफ्तार : STF और खगड़िया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो देसी कट्टा और 17 कारतूस भी जब्त

Edited By:  |
Reported By:
 Two criminals including a criminal carrying a reward of Rs 50,000 arrested in Khagaria  Two criminals including a criminal carrying a reward of Rs 50,000 arrested in Khagaria

KHAGARIA :खगड़िया जिला पुलिस को आज दूसरे दिन भी सफलता मिली है। STF और जिला पुलिस की साझा कार्रवाई में 50 हजार का इनामी बदमाश संदीप यादव समेत दो गिरफ्तार हुए हैं। इनके पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा और 17 चक्र जिंदा कारतूस जब्त किया है।

50 हजार का इनामी बदमाश समेत 2 गिरफ्तार

गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ लूट, डकैती ,रंगदारी, हत्या के प्रयास जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई महेशखूंट और मानसी थाना क्षेत्र में की है। मानसी थाना क्षेत्र से संदीप की गिरफ्तारी हुई है, जिसके खिलाफ आधे दर्जन मामले दर्ज हैं जबकि मो. शमीम की गिरफ्तारी महेशखूंट थाना इलाके से हुई।

दो देसी कट्टा और 17 कारतूस भी जब्त

आपको बता दें कि खगड़िया पुलिस ने कल भी 50 हजार के इनामी बदमाश विजय सिंह को गिरफ्तार किया था।