Bihar : बक्सर में 60 लाख के 8 सोने के बिस्किट के साथ दो गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
BUXAR : बक्सर जिले के औद्योगिक थाने क्षेत्र के दलसागर टोल प्लाजा के पास 800 ग्राम सोने के बिस्कुट के साथ गिरफ्तार कर्मी पटना के महेंद्रू में सीनियर सेक्शन अधिकारी के पद पर तैनात है. पुलिस सूत्रों की माने तो पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसका एक रिश्तेदार आईपीएस अधिकारी है जबकि पिता अरुण कुमार वाइस चांसलर के पद से सेवानिवृत हुए है. वहीं, पत्नी एनजीओ चलाती है.
बक्सर पुलिस से मिली सूचना के आधार पर पहुंचे कस्टम के अधिकारियों ने कहा कि मीडिया के साथ मामला साझा नहीं किया जा सकता है.
बक्सर पुलिस को हनक दिखाने की कोशिश करता रहा आरोपी
पुलिस गिरफ्त में आए सोना लेकर जा रहे रेलवे के सीनियर सेक्शन अधिकारी ने पहले पुलिस पर अपना धौंस जमाने की कोशिश की औरवं कई मंत्रियों से संपर्क होने का धौंस दिखाता रहा. इस दौरान बक्सर पुलिस ने आरोपी की सारा हेकड़ी निकाल दी और वह गिड़गिड़ाने लगा.
2 करोड़ कैसा ले जाने की मिली थी सूचना
पुलिस के बड़े अधिकारियो को इस बात की सूचना मिली थी कि बक्सर के रास्ते 2 करोड़ कैश लेकर कुछ लोग जा रहे है, जिसके बाद एसपी शुभम आर्य खुद रात्रि में ही औद्योगिक थाने में पहुंचकर अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए खुद ही पूरे मामले की मॉनिटरिंग करते रहे. औद्योगिक थाना प्रभारी संजय कुमार ने जैसे ही वाहन को रोककर जांच की तो कपड़े से भरे बैग में प्रातः 3 बजे 800 ग्राम सोने के बिस्कुट के साथ चालक समेत दो को हिरासत में लेकर थाने लाए, जिसका खरीद-बिक्री का कागजात भी आरोपी के पास नही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
बक्सर एसपी शुभम आर्य ने बताया कि 800 ग्राम सोने के बिस्कुट के साथ स्कार्पियो सवार चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास इसके खरीद बिक्री से सम्बंधित कोई भी कागजात नही है.औद्योगिक थाने में पूछताछ की जा रही है. एक स्कार्पियो को भी पुलिस जब्त कर थाने लाई है, जिसके कागजात की जांच की जा रही है। यह सोने का बिस्कुट पटना से दिल्ली ले जाया जा रहा था.
क्या कहते हैं कस्टम विभाग के अधिकारी
वहीं, औद्योगिक थाने में पहुंचे कस्टम विभाग के डिप्टी सुपरिटेंडेंट प्रकाश सहाय से जब बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा कि मीडिया से मामले को साझा नहीं किया जा सकता है. अभी जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि 800 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार रेलवे के सीनियर सेक्शन अधिकारी से लगातार कस्टम एवं बक्सर पुलिस के अधिकारी पूछताछ करने में लगे हुए हैं।