ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर : हादसे में ऑटो चालक की मौत, 1 घायल, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Edited By:  |
Reported By:
truck ne auto mai mari takkar truck ne auto mai mari takkar

बोकारो : बड़ी खबर बोकारो से जहां बीएस सिटी थाना क्षेत्र के बारी- कोऑपरेटिव मोड़ के पास बोकारो-रामगढ़ एनएच पर गिट्टी लदा ट्रक और ऑटो में टक्कर होने से ट्रक पलट गया. हादसे में ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति को लोगों ने अस्पताल भेज दिया है. घटना में ऑटो में सवार अन्य लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंच चुकी है.


बताया जा रहा है कि बीएस सिटी थाना क्षेत्र के बारी- कोऑपरेटिव मोड़ स्थित बोकारो-रामगढ़ राष्ट्रीय उच्च पथ में अलकतरा से सना गिट्टी लदा ट्रक और ऑटो में टक्कर हो गई. टक्कर होने के बाद ट्रक पलटा. घटना के बाद गिट्टी से ऑटो दबे होने की बात सामने आ रही है. हादसे में ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. ऑटो में सवार अन्य लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. लोगों का कहना है कि बालीडीह की तरफ से ट्रक आ रहा था. ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर हुई है. मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. मृतक ऑटो चालक सिवनडीह का रहने वाला बताया जा रहा है. जबकि घायल व्यक्ति आजाद नगर का निवासी है. मृतक के घर वाले मुआवजा की मांग कर रहे हैं.