ड्राइवर को पुल से नीचे फेंका ! : अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी से मचा हड़कंप,अधिकारी पर गंभीर आरोप लगा किया हंगामा

Edited By:  |
Truck driver jumps into river after raid against illegal mining Truck driver jumps into river after raid against illegal mining

AARAH:- भोजपुर के कोईलवर पुल के पास ट्रक ड्राइवरों ने पुलिस और खनन विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया.दरअसल अवैध खनन के खिलाफ माइनिंग विभाग और पुलिस की टीम ने जब छापेमारी की, तो कोईलवर पुल पर ओवरलोड बालू लदे ट्रक चालक इधर-उधर भागने लगे ।इसी दौरान एक ड्राइवर पुलिस से बचने के लिए पुल से नीचे छलांग लगा दिया। जिसके बाद वहां मौजूद अन्य ड्राइवरों ने हंगामा शुरू कर दिया और आरोप लगाया की माइनिंग और पुलिस के द्वारा ड्राइवर को पुल से नीचे फेंक दिया गया है।



ट्रक चालकों ने घटना के बाद कोइलवर पुल पर आरा पटना मुख्य मार्ग को पूरी तरह से जाम कर घंटो हंगामा किया ,जबकि मौके पर पहुंची पुलिस मुख दर्शक बनी रही ।इस दौरान ट्रक ड्राइवर के परिजन भी कोईलवर पूल पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई और किसी तरह से हालात पर काबू काबू करने की कोशिश में लगी हुई है। घटना के बाद कोइलवर पुल सहित कोईलवर इलाके में तनाव का माहौल है।



Copy