ट्रक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ : पुलिस ने 3 आरोपियों को किया अरेस्ट, बाइक बरामद

Edited By:  |
truck chori karne wale giroh ka bhandafore truck chori karne wale giroh ka bhandafore

जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से जहां पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पोटका थाना क्षेत्र से ट्रक चोरी करने के आरोपी 3 लोगों को चोरी के ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से बिना नंबर का मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है.


बताया जा रहा है कि पोटका के सरमदा पेट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रक बीती रात करीब 12: 15 बजे चोरी हो गयी. चोरी की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में चेकिंग और नाकेबंदी कर वहां से ट्रक को बरामद कर लिया. और चोरी कर भाग रहे 3 लोगों को धर दबोचा. पकड़े गये लोगों में विशाल महतो, सूरज कर्मकार और राजनगर के रहने वाले श्रीराम तियु शामिल है. पकड़े गये आरोपियों के पास से बिना नंबर का मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.