Jharkhand News : नगाड़ा वाद्य यंत्रों की गूंज के साथ जनजातीय सम्मेलन संवाद का हुआ आगाज, 26 राज्य से 156 जनजातीय समुदाय के 2500 कलाकार शामिल हुए

Edited By:  |
Tribal conference dialogue started with the sound of drums, 2500 artists from 156 tribal communities from 26 states participated. Tribal conference dialogue started with the sound of drums, 2500 artists from 156 tribal communities from 26 states participated.

जमशेदपुर :- बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान के विशाल मंच पर चमचमाती रंग-बिरंगी लाइटों के बीच शनिवार शाम301 नगाड़ों की गूंज के साथ जनजातीय सम्मेलन संवाद का शानदार आगाज हुआ । टाटा स्टील फाउंडेशन इस वर्ष जनजातीय सम्मेलन संवाद के12वें संस्करण का आयोजन कर रही है।

शनिवार शाम आदिवासी समाज के मुंडा, संथाल, मानकी मुंडा समुदाय के कलाकारों ने एक साथ नगाड़ा, मांदर, रब का, चुड़चुड़ी, भेद सहित विभिन्न पारंपरिक आदिवासी वाद्य यंत्रों की गूंज के साथ महोत्सव की रंगारंग शुरुआत की।कलाकारों ने मुंड जनजाति के बोंगा ताल बजाकर पूर्वजों को बुला आशीर्वाद लिया।

कलाकारों ने संथाल का होरो ताल, शिकार से वापसी के बाद थकान को मिटाने वाले लंगड़े ताल सहित गोंड आदिवासी समुदाय के अरकान ताल से सहित गौंड आदिवासी समुदाय के हरकान ताल से शहरवासियों को थिरकने में मजबूर कर दिया। टीवी नरेंद्रन सहित जमकर थिरके आयोजन के दौरान लयबद्ध ताल पर टाटा स्टील के सीईओ टीवी नरेंद्रन, उनकी पत्नी रुचि नरेंद्रन,वाइस प्रेसिडेंट डीबी सुंदरा रामम सहित कई बड़े अधिकारियों ने कदमताल की।