Bihar News : आदिवासी बच्चों ने अपनी कला से संस्कृति और पर्यावरण को दिया संदेश
सहरसा:-सहरसा से एक प्रेरणादायक तस्वीर सामने आई है जहां आदिवासी बच्चे अपनी कलाकारी से न सिर्फ लोगों का ध्यान खींच रहे हैं बल्कि भारतीय संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दे रहे हैं। मिट्टी से बने घरों की दीवारों पर इन बच्चों ने अनोखे और आकर्षक चित्र उकेरे हैं जो उनकी परंपरा और प्रकृति से जुड़ाव को दर्शाते हैं।

पूछने पर उन्होंने बतलाया वे बाहर स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ती है जहां ये चित्रकारी सीखी है आदिवासी बच्चों से बात की तो उन्होंने बताया कि वे पर्यावरण को बचाने और अपनी सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने के लिए इस तरह की कलाकृतियां बना रहे हैं।

प्राकृतिक रंगों और मिट्टी से बनाई गई ये चित्रकारी आज की पीढ़ी को प्रकृति के करीब लाने का काम कर रही है। आज भी भारतीय संस्कृति में आदिवासी समाज की गहरी जड़ें मौजूद हैं।इन बच्चों की यह पहल न सिर्फ कला का सुंदर उदाहरण है बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए यह संदेश भी है कि संस्कृति और पर्यावरण दोनों की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है।





