पुलिस को मिली बड़ी सफलता : दो देसी कट्टा के साथ चार गिरफ्तार

Edited By:  |
Four people arrested with two country-made pistols. Four people arrested with two country-made pistols.

लखीसराय:-मेदनी चौकी थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। मेदनीचौकी थाना पुलिस ने दो देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस, चार खोखा,चार मोबाइल और एक बाइक के साथ चार अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के अवगिल गांव निवासी अनूप कुमार, ओम कुमार, रवीश कुमार एवं एक औपचारी किशोर के रूप में की गई है।

एसपी अजय कुमार ने बताया कि मेदनीचौकी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवगिल गांव में अपराधियों के द्वारा दहशत फैलाने को लेकर फायरिंग की जा रही है। इसी सूचना पर मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर चारों अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। एसपी अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार ओम कुमार पर पूर्व में भी फायरिंग करने का वीडियो वायरल मामले में मामला दर्ज है। इन गिरोह के द्वारा अवगिल गांव और बाजारों में दहशत फैलाकर रंगदारी वसूलने का मंशा बताया जा रहा है।

लखीसराय जिला से आत्मानंद सिंह की रिपोर्ट