शव मिलने से सनसनी : जमशेदपुर में महिला चौकीदार का शव बरामद, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
shav milne se sansani shav milne se sansani

जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां पोटका थाना क्षेत्र के बड़ा सिदगी मुख्य सड़क पर महिला चौकीदार का शव मिला है. चाकू मारकर हत्या की आशंका जतायी जा रही है. घटना से इलाके में सनसन है. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि पोटका थाना क्षेत्र के बड़ा सिदगी में महिला चौकीदार का शव बरामद किया गया है. मृत महिला चौकीदार ज्योतिका हेमरम पोटका थाना में काम करती थी. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुँचे. वहीं पोटका थाना की पुलिस और डीएसपी,बीडीओएवंसीओ घटना स्थल पहुँच कर पूरे मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दिया है. घटना दोपहर12से1बजे के बीच बताई जा रही है.जहाँ चौकीदार का शव मिला है वहाँ उनकी स्कूटी भी खड़ी थी.

घटना के संबंध में मृत चौकीदार के परिजनों ने कहा कि ज्योतिका हेमरम का चाकू मारकर हत्या कर दिया गया हैं.पुलिस आरोपी को जल्द से जल्द पकडे और कड़ी सजा दिया जाय.

जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--