नीतीश कुमार का बड़ा एक्शन : बिहार में 35 जेल अधीक्षकों का ट्रांसफर, जितेन्द्र कुमार बने बेउर जेल के काराधीक्षक, देखिये पूरी लिस्ट..

Edited By:  |
Transfer of 35 jail superintendents in Bihar Transfer of 35 jail superintendents in Bihar

बिहार में बड़ी कार्रवाई की गई है. एक साथ 35 जेलों के अधीक्षकों का तबादला किया गया है. बिहार गृह विभाग (कारा) ने बेउर जेल अधीक्षक के साथ प्रदेश के अलग-अलग जिलों के जेलों में कार्यरत 35 जेल अधीक्षकों का ट्रांसफर कर दिया है. जारी आदेश के अनुसार बेऊर जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार और बक्सर केंद्रीय कारा अधीक्षक राजीव कुमार को प्रोन्नति देते हुए सहायक कारा महानिरीक्षक बनाया गया है. साथ ही बेऊर जेल के नये अधीक्षक विधु कुमार बनाये गये हैं. इसके पूर्व वे मोतिहारी केंद्रीय कारा के अधीक्षक के पद पर तैनात थे.