JHARKHAND NEWS : लोहरदगा में अंडर 23 क्रिकेट टीम चयन के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
Edited By:
|
Updated :05 Feb, 2025, 09:05 AM(IST)
लोहरदगा : लोहरदगा के बीएस कॉलेज स्टेडियम में अंडर 23 क्रिकेट टीम के चयन के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में लोहरदगा जिले के क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और अपने कौशल को निखारने का प्रयास कर रहे हैं। शिविर में रंजी खिलाड़ी आशीष कुमार सहित कई प्रशिक्षक खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दे रहे हैं।
टीम गठन और स्टेट प्रतियोगिता में भागीदारी
यह प्रशिक्षण शिविर एक चयन प्रक्रिया के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से जिला स्तरीय टीम का गठन किया जाएगा। इस टीम का उद्देश्य लोहरदगा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए स्टेट क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेना है।
धीरज प्रसाद साहू ने खिलाड़ियों से की मुलाकात
लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू भी इस अवसर पर स्टेडियम पहुंचे और खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और कहा, "लोहरदगा जिले से कई क्रिकेट खिलाड़ी सामने आए हैं और हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में और भी खिलाड़ी निकल कर सामने आएंगे।" इसके अलावा, उन्होंने आगामी क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर संगठन के साथ बैठक की और दिशा-निर्देश दिए।