NORTH-EAST TRAIN हादसा : ट्रेन के गार्ड और हाजीपुर GM ने एक्सीडेंट को लेकर बड़ी बात कही ..

Edited By:  |
Train guard and Hajipur GM said a big thing about North East train accident Train guard and Hajipur GM said a big thing about North East train accident

Patna:-नार्थ-ईस्ट ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रेलवे के अधिकारी लगातार कैंप कर रहे हैं.इस मामले पर ट्रेन के गार्ड ने कहा कि एकाएक जोर का झटका लगा और उसके बाद ये हादसा हो गया.क्या कोई इमरजेंसी ब्रेक लगी थी या और कुछ हुआ था...इस सवाल का जवाब गार्ड नहीं दे रहे हैं.इस सवाल पर उन्हौने कहा कि ड्राइवर साहब ही बेहतर बता सकते हैं,कि कैसे हादसा हो गया.जबकि ड्राइवर मौके पर नहीं है.ऐसी जानकारी है कि ड्राइवर को भी चोट लगी है.

वहीं दानापुर डीआरएम के साथ ही पूर्व मध्य रेलवे के जीएम भी घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं,पर वे भी घटना की वजहों का स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहे हैं.उन्हौने कहा कि हादसे की शिकार नार्थ-ईस्ट ट्रेन के यात्रयों को स्पेशल ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है और तत्काल उनलोगों की प्राथमिकता रेलवे ट्रैक को क्लियर कराकर परिचालन शुरू करवाने की है.हादसे की वजह के बारे में वे नहीं बता पा रहे हैं और कह रहें हैं कि पूरी जांच के बाद ही हादसों की वजहों के बारे में बताया जा सकता है.

बताते चलें कि रेलवे बोर्ड ने नार्थ-ईस्ट ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमिटि की गठन किया है.यह कमिटि मौके के लिए रवाना हो गयी है और जल्द ही जांच शुरू करेगी.उनकी जांच के आधार पर रेलवे कार्रवाई करेगी.उच्च स्तरीय जांच टीम इस बात का पता लगायेगी कि ट्रेन के हादसे की असली वजह क्या है.कोई तकनीकि खामियों की वजह से हादसा हुआ है,या रेलवे कर्मचारिय़ों की किसी भूल या लापरवाही की वजह से या किसी बाहरी तत्वों का इसमें हाथ है.इस जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


गौरतलब है कि बक्सर-पटना के बीच रघुनाथपुर स्टेशन के पास दिल्ली से कामख्या जा रही नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी.इसके 21 बोगी पटरी से उतर गए जबकि कई बोगियों पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. इसमे चार यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 70 के लगभग यात्री जख्मी हैं.