लोको पायलट की बहादुरी : बीच पुल पर खराब हुई ट्रेन, तो लोको पायलट जान जोखिम में डाल यूं किया ठीक

Edited By:  |
Train broke down on the middle bridge in Bihar Train broke down on the middle bridge in Bihar

बगहा :समस्तीपुर रेलमंडल के बाल्मीकिनगर और पनियावा स्टेशन के बीच बड़ा हादसा टल गया. लोको पायलट की बहादुरी से कईयों की जान बच गई. पुल संख्या 382 पर प्रेशर लीकेज की वजह से ट्रेन बीच पुल पर रुक गई. इसके बाद लोको पायलट ने जान जोखिम में डालकर समस्या सुलझाई. इसके लिये उन्हे काफी मशक्कत करनी पड़ी. लोको पायलट ने ट्रेन के नीचे पुल पर रेंगकर इंजन के प्रेशर लीकेज के पास पहुंचे और उसे ठीक किया. इस मामले का वीडियो सामने आया है. डीआरएम ने दोनों चालकों को पुरस्कार देने की घोषणा की है.

मामला ट्रेन संख्या 05497 नरकटियागंज गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन से जुड़ा हुआ है. ट्रेन जब बाल्मीकिनगर और पनियावा के बीच पुल संख्या- 382 पर पहुंची.. तो अचानक इंजन के अनलोडर वॉल्व से एयर प्रेशर का लीकेज होने लगा... इस वजह से एमआर प्रेशर कम हो गया और ट्रैक्शन मिलना बंद हो गया... ट्रेन बीच पुल पर खड़ी हो गई... बीच पुल पर ट्रेन के रुक जाने के बाद उसे ठीक करने का कोई रास्ता समझ नहीं आ रहा था.. लोको पायलट अजय कुमार यादव और सहायक लोको पायलट नरकटियागंज रंजीत कुमार पुल पर लटकते और रेंगते हुए इंजन से हो रहे लीकेज वाले स्थान तक पहुंच गए... इसके बाद लीकेज को बंद करने में कामयाब हो गए, तब कहीं ट्रेन अपने गंतव्य स्टेशन की ओर आगे बढ़ी. लोकल पायलट की यह सराहनीय कार्य की हर तरफ हो रही है चर्चा। और इनका वीडियो भी खूब हो रहा वायरल.

बगहा से राकेश की रिपोर्ट