लातेहार में दर्दनाक हादसा : बेटी की विदाई कराकर घर लौट रहा था पिता, बीच रास्ते में चलते ट्रक के नीचे आ गये

Edited By:  |
 Tragic accident in Latehar  Tragic accident in Latehar

लातेहार में ट्रक और बाइक की टक्कर से दर्दनाक हादसा हुआ है. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि महिला समेत दो लगो गंभीर रूप से जख्म हो गये. घटना चंदवा थाना इलाके में दामोदर के समीप NH-99 की है.. घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार बाइक से तीन लोग चंदवा से चतरा जारहे थे. उसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक समेत तीनों ट्रक के नीचे घुस गये.

स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर तीनों को बाहर निकला. नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई. जबकि दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. इधर मृतक की शिनाख्त चतरा जिला के मरमदिरी (कामत) गांव निवासी के रूप में हुई। वहीं दोनों घायल मृतक के बेटी और बेटा के रूप में पहचान हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक पिता चंदवा स्थित रक्सी गांव स्थित बेटी को ससुराल से विदाई कराकर चतरा वापस जा रहा था। इसी दौरान हुई दर्दनाक सड़क हादसा में पिता की मौत हो गई। इधर सूचना के बाद पति समेत बच्चों का रो रोकर बुरा हाल बना रहा।