Voting in Bihar : आज लिखेंगे मतदाता अभ्यर्थियों की किस्मत, जानिए किस जिले का क्या है हाल...
किशनगंजमें मतदान...
सीमांचल जिला किशनगंज के दिलावर गंज मतदान केंद्र पहुंचकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया। जहां उन्होंने कहा फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और किशनगंज में भी कमल खिलेगा। जब पूछा गया तेजस्वी यादव सरकार बनाने की बात कह रहे हैं तो जवाब में बोले अच्छी बात है तेजस्वी जी दिन में सपना देख रहे हैं। दिल्ली की घटना पर बोले- यह दुखद घटना है इस पर भी राहुल गांधी राजनीतिक कर रहे हैं।

सीमांचल जिला किशनगंज में मतदान को लेकर फर्स्ट टाइम मतदाता काफी उत्साहित हैं। यही कारण है कि किशनगंज में वोट प्रतिशत बढ़ रहा है। हर कोई अपने-अपने मत का प्रयोग कर अपने क्षेत्र का विधायक चुनना चाहते हैं।

मतदाता काफी उत्साहित दिख रहे हैं जिनका कहना है कि अब हमारे वोट से भी चुने जाएंगे विधायक और मुख्यमंत्री क्योंकि सीमांचल जिला किशनगंज बिहार का दार्जिलिंग कहा जाता है और यहां की राजनीतिक पद हर चुनाव में सर चढ़कर बोलती है और किशनगंज भौगोलिक दृष्टिकोण से नेपाल और बांग्लादेश के सीमा से सेट होने के कारण इस जिले पर दिल्ली से लेकर पटना की निगाहें बनी होती है। किशनगंज जिले में चार विधानसभा हैं बहादुरगंज,ठाकुरगंज,कोचाधामन और किशनगंज जहां मतदान के लिए कल 1366 चुनाव केंद्र बनाए गए हैं और इन केंद्रों में कल 11 लाख 20 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं जिनका कहना है कि पहले मतदान और फिर जलपान। यही कारण है कि सुबह से ही लंबी कतार वोट देने के लिए लगी हुई है। जिसमें किशनगंज की आधी आबादी के साथ-साथ युवा नौजवान वोटर भी इस लोकतंत्र के त्यौहार में शामिल हो रहे हैं। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।

अररिया में मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में आज मंगलवार,11 नवंबर को अररिया में मतदान शुरू हो गया है। यहां सुबह सात बजे से मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए बड़ी संख्या में मतदाता पहुंच रहे हैं। फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में सुबह 09 बजे तक 15.79 प्रतिशत हुआ मतदान।

अररिया:-- विधानसभा वार मतदान प्रतिशत (7:00AM TO9:00AM)तक।
46-नरपतगंज - 16.07%
47-रानीगंज - 15.29%
48-फारबिसगंज - 15.55%
49-अररिया - 14.47%
50-जोकीहाट - 14.94%
51-सिकटी - 15.69%
Approximate VTR.
भागलपुर में मतदान....
भागलपुर में मतदान जारी,खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने किया मतदान- कहा जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र की ताकत। दिल्ली हमले को लेकर बोले जांच एजेंसियां सक्रिय हैं बड़े सुराग मिले हैं।

भागलपुर बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत भागलपुर में मतदान कार्य लगातार जारी है। सुबह से ही भारी संख्या में लोग मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने भी आज भागलपुर विधानसभा के दुर्गाचरण उच्च विद्यालय स्थित आदर्श मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया।

उन्होंने आम मतदाताओं की तरह काफी देर तक लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार किया और फिर मतदान किया।मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में राजेश वर्मा ने कहा इलेक्शन कमीशन के द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराया जा रहा है। बिहार के मतदाता जागरूक हैं और बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं।

इस बार पहले से ज्यादा मतदान होगा और पूरे बहुमत के साथ हमारी सरकार बनेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को साधुवाद देते हुए कहा कि दोनों के नेतृत्व में बिहार विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।राजेश वर्मा ने दिल्ली के लाल किला इलाके में हुए भीषण कार धमाके को लेकर कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है लेकिन केंद्र सरकार की सभी जांच एजेंसियां पूरी मुस्तैदी से काम कर रही हैं। जांच में तेजी आई है और बहुत जल्द सच्चाई सामने आ जाएगी।

भागलपुर विधानसभा से वर्तमान विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने अपनी पत्नी विभा शर्मा और पुत्र वैभव शर्मा के साथ कृषि भवन मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने के बाद अजीत शर्मा ने कहा कि हर मतदाता का यह कर्तव्य है कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान जरूर करें। उन्होंने भागलपुर के लोगों से अपील की कि वे भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी निभाएं।

वहीं उनके पुत्र वैभव शर्मा ने मुस्कुराते हुए इशारों में यह भी जताया कि उन्होंने किसे वोट दिया है,जिससे मतदान केंद्र पर मौजूद लोगों के बीच उत्सुकता और मुस्कान दोनों नजर आई।





