PATNA से भेजी गई रेस्क्यू टीम : CM नीतीश की यात्रा के बीच सीतामढी में बाघ की मौजूदगी से दहशत..
Edited By:
|
Updated :06 Jan, 2023, 11:45 AM(IST)
Sitamarhi:-Cm नीतीश कुमार समाधान यात्रा को लेकर सीतामढी के दौरे पर हैं..इस बीच सीतामढी में बाघ का दहशत दिख रहा है. खेत में काम कर रही महिलाओं पर बाघ ने हमला कर दिया है जिसमें दो महिला घायल हो गई है.
मिली जानकारी के अनुसार शहर से सटे रामनगर के वार्ड नंबर 3 इलाके में दो महिलायें खेत मे काम कर रही थी..इस बीच बाघ ने हमला कर दिया जिसमें महिलायें घायल जख्मी हो गई हैं. महिलाओं के जख्मी होने के बाद गांव वालों में दहशत है।उस इलाके में लोग अकेले जाने से डर रहें हैं.वहीं सूचना के बाद वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है.पटना से रेस्क्यू की टीम सीतामढी भेजी गई है.
बताते चले कि इससे पहले बगहा में भी बाघ का दहशत दिख चुका है.