BIHAR NEWS : तीन मजदूरों की बिजली करंट लगने से दुखद मौत,एक की हालत गंभीर

Edited By:  |
Three workers died tragically due to electric shock, one is in critical condition Three workers died tragically due to electric shock, one is in critical condition

गोपालगंज:-गोपालगंज से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी गांव में घर बनाने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। घर के निर्माण कार्य में जुटे मजदूर अचानक बिजली की चपेट में आ गए। इस दर्दनाक हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया। मृतक मजदूरों की पहचान त्रिलोकपुर गांव के नसरुद्दीन मियां,नीरज कुमार,बलिराम सिंह के रूप में हुई है। वही घायल मजबूर राजापुर गांव का जितेन्द्र सिंह बताया गया है। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर घर के निर्माण कार्य में लगे हुए थे,तभी ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन के संपर्क में आ गए।

तेज करंट की चपेट में आने से सभी मजदूर बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया,लेकिन डॉक्टरों ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। वहीं,एक गंभीर रूप से झुलसे मजदूर का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है,जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक,घर निर्माण स्थल के ऊपर से हाई टेंशन तार गुजर रहा था,जिस कारण यह हादसा हुआ।

इधर,पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच शुरू कर दी है। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हादसे ने एक बार फिर बिजली व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं ।