नवादा में तीन मजदूरों की मौत : डीएम ने पीड़ित परिवार से मिलकर बंधाया ढांढस, हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा

Edited By:  |
Reported By:
Three laborers died in Nawada Three laborers died in Nawada

NAWADA :नवादा से ईंट-भट्टे पर काम करने जा रहे पिकअप के पलटने से स्टालिन नगर के एक दो साल की बच्ची समेत दो मजदूर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

वहीं, डीएम रवि प्रकाश स्टालिन नगर में पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे, जहां डीएम ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका हाल चाल जाना एवं पीड़ित परिवारों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। डीएम ने पीड़ित परिवार को कहा कि जिला प्रशासन आपलोगों की सेवा में तत्पर है एवं जिला प्रशासन की तरफ से आपलोगों को हर सम्भव मदद किया जाएगा। डीएम ने लोगों से सामाजिक और आर्थिक पृष्ठभूमि के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि मजदूरों का पलायन रोकने हेतु जिले में हर संभव प्रयास किया जाएगा और बच्चों की पढ़ाई एवं आवासीय स्कूल के निर्माण के लिए जमीन चिह्नित करने के लिए अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की योजनाओं के तहत पीड़ित परिवारों को लाभ दिया जाएगा।

डीएम ने श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि श्रम विभाग द्वारा पीड़ित परिवारों के लिए बिहार शताब्दी योजना एवं अन्य लाभ देना सुनिश्चित करेंगे जिला कल्याण पदाधिकारी को भी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए निर्देश दिया गया कि साथ ही अन्य सम्बंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं का लाभ प्रभावित परिवारों तक पहुंचना सुनिश्चित करें।

स्टालिन नगर में राशन कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया गया है, जहां आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाया गया है एवं जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार प्रभावित परिवारों को चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। जिलाधिकारी ने समाज के प्रबुद्ध लोगों से आग्रह किया कि इन मजदूरों के पलायन को रोकने एवं उनके बच्चों की शिक्षा हेतु जागरूक करने का प्रयास करें। बता दें कि मजदूरों से भरी पिकअप नालंदा जिले के वेना थाना के सिरनामा पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी।