Bihar Breaking : राजगीर आयुध निर्माणी को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ISI के नाम से ईमेल, एजेंसियां अलर्ट
राजगीर:-राजगीर के आयुध निर्माणी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल भेजकर फैक्ट्री और कार्यालय में सात ताकतवर बम रखने व विस्फोट करने का दावा किया गया है। धमकी भरा ईमेल तमिलनाडु से भेजा गया है। ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के साथ स्थानीय पुलिस भी सतर्क हो गयी है। फैक्ट्री में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि संदेश में भड़काऊ व गंभीर भाषा का इस्तेमाल किया गया है। केन्द्रीय व राज्य की जांच एजेंसियां, रक्षा मंत्रालय व जिला प्रशासन संयुक्त रूप से इसकी जांच कर रहा है। साइबर सेल को इस ईमेल की जांच करने का जिम्मा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि ईमेल में पाकिस्तान के आईएसआई और तमिलनाडु के डीएमके का जिक्र किया गया है। चेन्नई में एक धार्मिक स्थल से जुड़े विवाद का भी उल्लेख किया गया है। इसको लेकर भावनाएं भड़काने का प्रयास किया गया है। कई गैरकानूनी संगठनों का नाम लेते हुए संवेदनशील टिप्पणी की गयी है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में ‘दहशत फैलाने की साजिश’ और ‘साम्प्रदायिक तनाव बढ़ाने का प्रयास’ माना है।

इस तरह की धमकी आयुध निर्माणी को एक बार पहले भी मिल चुकी है। सूत्रों की माने तो परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने तलाशी अभियान चलाया है। अब तक किसी भी प्रकार का संदिग्ध सामान मिलने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि कर्मियों और आमलोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी तरह के अफवाह को रोकने के लिए सतर्कता बढ़ा दी गयी है। नालंदा पुलिस ने इस मामले को साइबर सेल, इंटेलिजेंस विंग व राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा किया है। डीएसपी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नालन्दासेराजकुमार मिश्रा





