NATIONAL NEWS : दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, 25 लाख की मांग से हड़कंप
दिल्ली :दिल्ली के 40 स्कूलों को एक साथ बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। इनमें पश्चिम विहार स्थित GD गोयनका और आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल भी शामिल हैं। धमकी भरा संदेश ईमेल के जरिए भेजा गया, जिसमें कहा गया था कि इन स्कूलों के कैंपस में बम लगाए गए हैं।
धमकी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर सभी बच्चों को घर भेज दिया। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें तत्काल स्कूलों में पहुंची और तलाशी शुरू की, हालांकि अब तक किसी भी स्कूल में बम नहीं पाया गया है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी भरा ईमेल किसने भेजा था।
ईमेल में 30 हजार डॉलर (लगभग 25 लाख रुपये) की मांग की गई थी, ताकि बम न फटे। घटना के बाद से सभी स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और अधिकांश स्कूलों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है।
घटना की जानकारी के अनुसार, 8 दिसंबर रात 11:38 बजे यह धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। दिल्ली पुलिस ने ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को इस तरह की धमकी मिली हो, इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।